ट्रैक्टर बाइक की हुई आमने सामने टक्कर, बाइक सवार एक कि मौत एक घायल।

0
1511

बगहा। बगहा पुलिस अंतर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र के पचपेड़वा गांव के समीप मुख्य सड़क पर एक ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो जाने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही बाइक सवार दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची भैरोगंज थाना की पुलिस ने मृत युवक तथा घायल युवक को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृत युवक की पहचान बगहा नगर थाना क्षेत्र के पक्की बवली निवासी सीता राम के 25 वर्षीय पुत्र स्वामीनाथ राम के रूप में हुई है।

तथा घायल युवक बगहा के दीनदयाल नगर निवासी धीरज कुशवाहा के 26 वर्षीय पुत्र विनय कुशवाहा के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवक घर से कहीं घूमने के लिए निकले थे वापस लौटने के क्रम में पचाफेड़वा मुख्य सड़क पर यह दुर्घटना हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर लिया गया है तथा पुलिस अग्रेसर कार्यवाई करते हुए घटना की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here