


बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के सीओ अभिषेक आनंद ने मंगलवार को झारमहूइ गांव के समीप मसान नदी के तट का निरीक्षण किया। सीओ ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में बाढ़ पूर्व तैयारी को ले स्थिति का जायजा लिया गया। किनारे पर कटाव स्थल पर बांस पाइलिंग के साथ बोरों में बालू भरकर तट को मजबूत कराने का आश्वासन दिया।दर्जनों ग्रामीणों ने तट से आगे लगभग 300 मीटर की लंबाई में बनाए गए पायलट चैनल के आगे जमे सिल्ट को हटवाने की मांग की। सीओ ने आश्वासन दिया कि सुरक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ग्रामीणों को कहा कि वे धैर्य के साथ रहें। समय समय पर सूचना बताएं। ससमय कार्य कराने पर ही सुरक्षा संभव है। मौके पर ग्रामीण सफी उर्र्रहमान, नुरुल होदा,अहमद अली,रमजान मियां,तबरेज आलम, खलीक कुरैशी समेत दर्जनों लोग रहे।