मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट…….
बगहा/मधुबनी। बगहा अनुमंडल अंतर्गत धनहा थाना परिसर में बगहा अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बगहा द्वारा शनिवार को लगे जनता दरबार में पहुँच लोगो की समस्याओं को सुना गया। एवं समस्याओं का त्वरित निष्पादन के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जनता दरबार में पहुँची बगहा एसडीएम अनुपमा सिंह ने बारी बारी से लोगो की समस्याओं को सुनी। एवं समय से आवेदन का निष्पादन के लिए आदेश दिया। एसडीएम ने अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जो मापी का मामला है उसे मापी कर निष्पादन करे। जो मामले का निष्पादन नही हो पा रहा है, उसे वाद दायर किया जाय। वही एसडीपीओ ने कहा कि लोगो की समस्याओं का निष्पादन थाने से हो जाये तो ऊपर मामले ले जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। वही अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि आज 8 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें 4 मामलों का निष्पादन कर दिया गया है। बाकी के लिए तिथि निर्धारित की गई हैं। ऊक्त अवसर पर थानाध्यक्ष अजय कुमार, नाजिर कृष्णमोहन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।