मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट…..
बगहा/मधुबनी। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के लक्षनही गांव से धनहा थाना की पुलिस ने लगभग 17 किलो गाजा बरामद किया है साथ ही गाजा तस्कर को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि लक्षनही गांव निवासी सिकन्दर यादव के यहाँ भारी मात्रा में गाजा रखा हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए सिकन्दर यादव के घर की तलाशी ली तलाशी के दौरान बखार से 16.926 किलोग्राम गाजा बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गाजा जप्त करते हुए तस्कर सिकन्दर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी हालत में शराब माफिया व गाजा माफिया बक्से नही जाएगे।