प्रदेश काम करने गए दो श्रमिक मजदूर की हुई मौत समेत आधा दर्जन लोग जख्मी।

0
885



Spread the love

बगहा। बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत के वार्ड संख्या 08 में अचानक मक़तम सा छा गया जब महाराष्ट्र के रत्नागिरी से फोन आया और पुत्र की मौत की सूचना मिली तो परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया। जानकारी के मुताबिक 3 माह पूर्व एक साथ मामा व भांजा अपनी परिवार की जिम्मेदारी लिए प्रदेश गए लेकिन उनको क्या पता था कि उनकी एक साथ मौत हो जाएगी। मृतक के पिता मुनी बिन ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने परिवार में मंझले बेटा जो अपनी छोटी बहन की शादी को लेकर सपने संजोये थे। लेकिन उनकी मौत की खबर सुनकर परिवार समेत गांव के लोगों की आँखे नम हो गई। वही जानकारी देते हुए पतिलार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। शव को महाराष्ट्र के रत्नागिरी से लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पतिलार गांव के वार्ड संख्या 8 के बनाई बिन उम्र करीब 20 वर्ष पिता मुनि बिन व दूसरा मानपुर मकरी निवासी सुबाष बिन उम्र 20 वर्ष पिता शंभु बिन दोनो मृत व्यक्ति मामा व भांजा है।

जो महाराष्ट्र के रत्नागिरी से काम कर वापस अपने रूम पर लौट रहे थे कि अचानक पिकप खाई में गिर गई जिसमें ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें एक चालक जो स्थानीय था व सवार दोनो मामा भांजा की मौत हो गई तथा पिकप पर सवार चार लोग जख्मी हो गए। घायलों में मकसूदन बिन उम्र 30 वर्ष पिता बरन बिन, हीरा बिन उम्र 20 वर्ष पिता सुकई बिन, लव बिन उम्र 22 वर्ष पिता सुकई बिन सभी पतिलार गांव के निवासी जो जख्मी हो गए है। जिन्हें इलाज के बाद वापस गांव लौट रहे है। वही खबर लिखे जाने तक मृत शव के पहुचने के इंतजार में स्वजन आँखों मे आशु लिए इंतजार कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here