मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सेनुवरिया पंचायत के पंचायत सरकार भवन में डीआरडीए के निदेशक सुजीत कुमार बरनवाल ने पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के साथ समीक्षा बैठक की।इस बैठक में उन्होंने राशि उठाव कर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि हर हाल में आवास बनवा लें अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।कुछ लाभुकों ने आवास योजना में नजराना चढ़ाने की बात कहते हुए बताया कि बिना चढ़ावा के आवास योजना पास नहीं होता है ।इस पर निदेशक ने आवास योजना से संबंधित अधिकारियों को चेताया कि आरोप सही पाए जाने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। मौके पर उपस्थित मुखिया ज्योति श्रीवास्तव ने पंचायत के विकास योजनाओं में हो रही तकनीकी समस्याओं से निदेशक को अवगत कराया तथा जल्द निराकरण की मांग की। तदुपरांत निदेशक सुजीत कुमार बरनवाल, प्रभारी बीडीओ शिव जन्म राम, मुखिया ज्योति श्रीवास्तव, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष हरिलाल यादव, समाजसेवी रिंकू श्रीवास्तव, मुखिया पति मोहन गुप्ता आदि ने पंचायत सरकार भवन परिसर में पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर डीपीआरओ रंजन कुमार सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार पांडे, पंचायत सचिव उमेश पटेल, समिति सदस्य विक्रम साह , पर्यवेक्षक सुशील कुमार, आवास सहायक सुनील कुमार, पूर्व मुखिया नमाजी मियां, मुखिया लाल बच्चा यादव, मुखिया पति राजू सहनी, वार्ड सदस्य तपन सरकार, शीला देवी पति विनोद साह, ज्ञानचंद महतो , उप मुखिया ललिता देवी सहित आवास योजना के लाभुक एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। बताते चलें कि इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी तथा उप विकास आयुक्त को भी आना था लेकिन विभागीय कार्य वश नहीं आ सके ।जिससे चिलचिलाती धूप में आए ग्रामीणों में नाराजगी और उदासी देखी गई ।