मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला जहाँ एक दर्जन ग्रामीणों का आशियाना आग की भेंट चढ़ गए। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बखरिया पंचायत वार्ड नंबर 10 पोखरा टोला में अचानक लगी आग से फागु दास, मदन दास ,किशोर दास, महंत दास ,भीखम दास ,मनोज दास, त्रिभुवन दास, झगरू दास ,भोला दास ,बेचू दास, विनोद दास ,लाल बहादुर दास का घर अचानक लगी आग से जलकर पूरी तरह राख हो गया।इस भीषण आग लगी में चार बकरियां, आधा दर्जन साईकिल ,दो मोटरसाइकल सहित कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, गहना नगदी अनाज आदि जलकर आग की भेंट चढ़ गए। बताया जाता है कि सबसे ज्यादा क्षति अनाज की हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत की मुखिया कमल पति देवी पति समाजसेवी एक बालीराम घटनास्थल पर पहुंच अंचलाधिकारी सूरज कांत थानाध्यक्ष अभय कुमार तथा अग्निशमन दस्ता को सूचित किया और ग्रामीणों के साथ आग को बुझाने में लग गए। अग्निशमन दस्ता और ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक
1 दर्जन से अधिक ग्रामीणों के सिर पर से आशियाना उजड़ कर आग की भेंट चढ़ चुका था। मुखिया कमल पति देवी पति समाजसेवी एक बालीराम ने पीड़ितों के बीच रह कर हिम्मत और साहस बढ़ाया तथा हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया तथा प्रशासन से अभिलंब सहायता राशि उपलब्ध कराने एवं पीड़ितों को आवास योजना का लाभ देने की मांग की है।इस संदर्भ में अंचलाधिकारी सूरज कांत ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर क्षति का आकलन कराते हुए अग्नि पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।