उत्तरप्रदेश/बिहार। बिहार व उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमे जिले के हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर जोलहनिया के पास एक कंटेनर की चपेट में आने से कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिहार के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र के सोनखर गांव निवासी 30 वर्षीय सोनू यादव, नेपाली टोला निवासी 32 वर्षीय रोशन जायसवाल व मठिया गांव निवासी 48 वर्षीय नईम अंसारी के रूप में की गई है। तीनों देर रात चार पहिया वाहन से अपने घर लौट रहे थे। बताया गया कि तीनों ने एनएच पर एक पेट्रोल पंप के करीब गाड़ी रोककर ढाबे में भोजन किया था। उसके बाद तीनों वाहन में सवार होकर चले ही थे कि पीछे से आ रही कंटेनर का चक्का ब्लास्ट कर गया और कार को अपनी चपेट में ले लिया।हादसा इतना भायवह था कि कंटेनर के टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वजन का रो-रोकर हाल-बेहाल है। मृतकों में मठिया गांव निवासी नईम अंसारी वर्तमान में मठिया के पैक्स अध्यक्ष हैं।