बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत के ग्राम कचहरी में रविवार को पांच मामलों का निपटारा किया गया। सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मामलों का निपटारा किया गया। उसमें कविता देवी व आफत शर्मा,प्रदीप यादव व पार्वती देवी,प्रेमी देवी व हीरा देवी,सुग्रीम राम व रामधारी राम तथा चंद्रेश्वर प्रसाद व विक्की सोनी के बीच का मामला को आपसी सहमति के साथ सौहार्द पूर्ण माहौल में निपटारा किया गया। वही कचहरी सचिव उमेश कुमार दुबे ने बताया कि अबतक कुल 73 बैठक की गई है। जिनमें 364 मामले सुनवाई के लिए लाए गए जिसमें 339 मामलों का निपटारा किया जा चुका है। इस दौरान सरकारी खाता में राजस्व की 36400 ₹ जमा कराया जा चुका है। बैठक में सरपंच लालमती देवी, उप सरपंच बबिता देवी, पंच रघुवर चौधरी,शंभू यादव,नूर आलम खां,रुखसाना खातून,न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन व आप्त सचिव ललन राम मौजूद रहे।
पतिलार पंचायत के ग्राम कचहरी में पांच मामलों का निपटारा।
-
RELATED ARTICLES