बगहा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा कोट माई मंदिर परिसर में हो रहे राम नाम संकीर्तन का आज तीसरा और अंतिम दिन है,कल होगी अष्टयाम की पूर्णाहुति।बता दें कि उक्त मंदिर परिसर में सामूहिक सहयोग द्वारा बीते शुक्रवार से 72 घण्टे के लिए राम नाम संकीर्तन अष्टयाम का आयोजन किया जा रहा है कि जो सोमवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हो जाएगा।कोट माई मंदिर के मुख्य पुजारी व संरक्षक श्रीकिशुन दास ने बताया कि इस अष्टयाम को सामूहिक सहयोग से कराया जा रहा है जो 72 घण्टे के लिए आयोजित की गई है, अष्टयाम का आज तीसरा दिन है जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रहती है।वही इस अष्टयाम में दूर दराज से कीर्तन मंडली बुलाई गई है जिनके मधुर भजन कीर्तन प्रस्तुति से श्रद्धालु झूमने पर विवश हो रहे हैं।पुजारी ने बताया कि ईश्वर की कृपा रही तो सामुहिम सहयोग से आगे भी इस प्रकार के धार्मिक आयोजन किये जाते रहेंगे।