मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेलखंड के भानाचक गुमटी के समीप सत्याग्रह एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया, नतीजतन 55 मिनेट तक ट्रेन रुकी रही और अफरा तफरी का माहौल बना रहा।रेलवे यात्री गर्मी के कारण हलकान होते रहे ।नरकटियागंज से दूसरा इंजन मंगाकर जोड़ने के बाद ट्रेन रक्सौल स्टेशन के लिये रवाना हुआ। बताया गया है कि ट्रेन ड्राइवर इंजन स्टार्ट करने का बड़ी प्रयास किया परन्तु विधुत के तकनीकी गड़बड़ी के कारण इंजन स्टार्ट नही हो सका।