बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के लगुनाहा अहिरौलीया मुख्य पथ के पकिया इनार के समीप हुई अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बालक की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने मृत बालक को पोस्टमार्टम हेतु बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया है। मृत बालक के पिता रामदयाल ने बताया कि बाइक से नैनाहा से अपनी पत्नी व बेटे के साथ अपने घर जा रहा था कि अचानक दुर्घटना हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में मृत बालक की पहचान सागर कुमार पिता रामदयाल ग्राम जमुनियां थाना बथवरिया के रूप में हुई है। वही दुर्घटना में शामिल वाहन की तलाश की जा रही है। वही उन्होंने बताया कि मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम हेतु बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया गया है। मृत बालक के स्वजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।