राज्यपाल के सड़क मार्ग से आवागमन को ले पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद।

0
647

बगहा। महामहिम राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के सड़क मार्ग से वाल्मीकि नगर जाने को ले लौरिया से बगहा के बीच मार्ग में पुलिस व्यवस्था परवान पर रही। चौतरवा प्रभारी थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में थाना क्षेत्र के एन एच सड़क के सभी चौक चौराहों पर सड़क को भीड़ मुक्त रखने के लिए विभागीय निर्देश मिला था।जिसके अनुपालन में आठ बजे सुबह से महामहिम राज्यपाल जी के सड़क से पार करने तक पुलिस व्यवस्था मुख्य सड़क पर जुटी रही। मुख्य चौक चौराहों धर्मकाता, परसौनी, बसावरिया, बहुआरवा, चौतरावा, पारस नगर, विसंभरापुर चौक ,छोटकी पट्टी, चखनी व बगहा तक सशस्त्र पुलिस बल तैनात रही। विशेष रूप में दोपहर 12 बजे से एक बजे तक विशेष रूप से सड़क को साफ रखना था। ठीक 12:50 बजे महामहिम राज्यपाल जी के चले जाने के बाद सड़क पर सामान्य स्थिति कायम हुई। वही आम जनता को काफी परेशानी हुई। लगभग एक घंटा के बीच सभी प्रकार के वाहन को मुख्य सड़क से किनारे रखना पड़ा। केवल एंबुलेंस ही प्रतिबंध से मुक्त रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here