बगहा/चौतरवा। गर्मी परवान पर पहुंचती जा रही।लोग बेहाल हैं। मई माह के मध्य में प्रचंड धूप से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पोखरा,नहर व छोटी नदियां का पानी सूखने से आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के लिए किसानों की आकाश की ओर टकटकी जारी है। वही बारिश नहीं होने से सूखा की आशंका बढ़ने लगी है। हताश होकर किसान नित्य आस भरी निगाहों से आकाश की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। प्रचंड धूप में स्कूल चलाए जा रहे हैं। इससे अभिभावकों में असंतोष व्याप्त है। प्रचंड धूप का कहर ठीक नौ बजे आरंभ हो जाता है। जबकि स्कूलों में साढ़े ग्यारह बजे छुट्टी होती है। जिससे घर पहुंचते पहुंचते बच्चों के चेहरे मुरझा जाते हैं। क्षेत्र की अभिभावकों की माने तो प्रचंड धूप को देखते हुए स्कूली बच्चों के समय को बदलना चाहिए।जब गर्मी की छुट्टी होती है, उस समय प्रचंड धूप की कहर भी काफी कम हो जाती है। लगभग ग्रीष्मावकाश का आधा समय बरसात के अवधि में चला जाता है।