बगहा/चौतरवा। चौतरवा चौक पर प्रतीक्षालय नहीं रहने से प्रतिदिन यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ता है।स्थानीय प्रभु तिवारी,अजय प्रसाद,गणेश प्रसाद ,सुभाष प्रसाद आदि बताते हैं कि पिछले छह वर्ष पहले जब एन एच 727 का दोहरी करण कार्य नहीं हुआ था तो सड़क के बगल में प्रतीक्षालय था। जिससे बरसात व गर्मी के दिनों में यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होती थी। परंतु सड़क के दोहरीकरण के साथ ही उक्त प्रतीक्षालय को तोड़ना पड़ा। उसके बाद से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। अब यात्रियों को बगल के दुकानों में ठहरना पड़ता है। सबसे बड़ी परेशानी तो इस बात से है कि जिस यात्री के जेब में रुपए नहीं रहते हैं वे कहां जाएं।दुकान में समय बिताने का मतलब कुछ सामान भी खरीदना आवश्यक है। अब तो नाश्ता व अन्य दुकानदार भी दुकान में बैठे ग्राहकों पर विशेष निगाह रखने लगे हैं। ऐसे में विशेष रूप में महिला व बच्चों को परेशान होते सहज ही देखा जा सकता है। बता दें उक्त चौक से नित्य,लखनऊ पटना,दिल्ली,वाल्मीकि नगर, आदि के लिए यात्री सवारी वाहन खुलते रहता हैं।