साइकिल रैली निकालकर दिया स्वास्थ्य और स्वच्छता का संदेश।

0
949

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मझौलिया पंचायत के मुखिया सत्यप्रकाश ने स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड सदस्यों के साथ स्वच्छता जागरूकता साइकिल रैली निकाली। स्वच्छता जागरूकता साइकिल रैली पंचायत के सभी वार्डों में जाकर मुखिया सत्य प्रकाश ने स्वच्छता के महत्व को बताते हुए कहा कि स्वच्छता के बिना स्वस्थ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती।कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब समाज के लोग जागरूक होंगे।क्यों कि स्वच्छता अभियान का सपना हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देखा था हमें ऐसे साकार बनाकर लोगों को जागरूक करना है और स्वच्छता ही विकास की पहली सीढ़ी होती है एवं जहां स्वच्छता होती है वहां लक्ष्मी का वास होता है स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें । उप मुखिया पार्वती देवी ने कहा कि स्वच्छता से बीमारियों में बचाव होता है। गीला कचरा हरा रंग और सूखा कचरा नीला रंग का महत्व बताते हुए दो अलग-अलग डिब्बों में डालने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।जिससे पंचायत को कचरा मुक्त बनाकर स्वच्छ और सुंदर पंचायत बनाना है।स्वच्छता जागरूकता साइकिल रैली में गीता देवी ,अली राज हुसैन, धनंजय कुमार, भिखारी देवान, इंदु देवी ,तेतरी देवी, दिनेश मुखिया, मनोज ठाकुर, सांझा देवी ,सुनील कुमार, गरहन माझी आदि वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव संघ अध्यक्ष वजैर अहमद समाजसेवी छोटू पटेल ,विशाल वैभव, राजन कुमार, सिपाही ठाकुर सहित कचरा संग्रह रथ चालक व ग्रामीण शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here