वाल्मिकीनगर सांसद सुनील कुमार ने ध्वस्त साधु पुल बहुआरवा का डायवर्सन मरम्मती का दिया निर्देश।

0
723

Spread the love

बगहा/चौतरवा। वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार ने शुक्रवार की शाम ध्वस्त साधुपुल बहुआरवा जायजा लिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों मो0 अमानुल्लाह,गुलाम रब्बानी,असलम खान,शाकिर अंसारी,मुर्तुजा मंसूरी,चंदन कुमार मिश्र आदि ने अपनी परेशानियां बताई। सांसद सुनील कुमार ने पहले डायवर्सन को देखा।डायवर्सन की स्थिति काफी खराब थी। बताया कि उक्त पुल टेंडर की प्रक्रिया में है। जिसे निर्माण कराने में भी समय लगेगा। परंतु लोगों की सुविधा को देखते हुए।पहले डायवर्सन को मजबूत बनाया जाएगा। पुनः जेई को निर्देश दिया गया है कि ध्वस्त साधुपुल का मुआयना कर तत्काल मरम्मती कराए,जिससे बरसात में हल्के वाहन आसानी से आ जा सके। वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार ने शुक्रवार को ही पुल की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here