बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चौतरवा थाना परिसर में शनिवार को लगाए गए जनता दरबार में पांच मामलों का निपटारा किया गया। सीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि कुल आठ मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें तीन मामलों की सुनवाई अधूरी रही।जिसके कारण आवेदकों को अग्रिम तिथि मुकर्रर की गई। वही पांच भूमि संबंधित मामलों का निपटारा किया गया। सीओ ने आवेदकों को कहा कि जब भी कोई मामला सुनवाई के लिए लाएं तो साथ साथ मामलों से संबंधित सभी साक्ष्य भी प्रस्तुत करें। साक्ष्य के अभाव में ही मामलों की सुनवाई में देरी हो जाती है। साथ ही छोटे छोटे मामले को लेकर ग्राम कचहरी में भी जा सकते हैं। मौके पर राजस्व कर्मचारी ललितेश्वर शर्मा,अमित कुमार,प्रिंस कुमार, एस आई विकास कुमार, ए एस आई रवींद्र सिंह, गण्यमान नथुनी शुक्ल,ललन साह समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।