श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं श्री राम दरबार शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर गाजे बाजे के साथ निकली भब्य कलश यात्रा , हजारों श्रद्धालु हुए शामिल।

0
642

Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत सेंनवरिया पंचायत के रामजानकी मठ वृत्ति टोला में श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं श्री राम दरबार शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर गाजे बाजे के साथ भब्य कलश यात्रा निकाली गई । जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए । इस दौरान युवक द्वारा लगाए जा रहे जय कारे एवं महिला श्रद्धालुओ के भक्ति गीत तथा जय घोष से वातावरण गूंज उठा। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व युवतियां सिर पर कलश लेकर सेंनवरिया वृत्ति टोला, माधोपुर होते हुए अमवामन झील पहुँची जहाँ अयोध्याधाम से आए यज्ञाधिस श्री श्री 108 श्री संत जितेंद्र दास जी महाराज उर्फ नागा बाबा द्वारा संयुक्त रुप से विधि विधान से पूजा अर्चना कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगा पूजन कर जल भरी किया। इसके बाद माथे पर कलश लेकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए।यज्ञ स्थल पहुंच कर कलश स्थापित किया। भीषण गर्मी होने के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह देखते बन रही थी। कलश यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए ग्रामीणों द्वारा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई। यज्ञचार्य अभिषेक कुमार दुबे, यज्ञ समिति के अध्यक्ष राजकिशोर सहनी , उपाध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव सुरेश सहनी , सहयोगी निशु पांडे आदि ने बताया कि 11 मई को अग्नि पूजन , 15 मई को प्राण प्रतिष्ठा तथा 18 मई को यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी।इस बीच हवन पूजा के साथ विद्वान संत द्वारा राम कथा का आयोजन किया जाएगा। प्रखंड प्रमुख पति मंटू कुशवाहा ने बताया कि जन सहयोग से जन कल्याण के लिए यह अनुष्ठान किया जा रहा है।

इस महायज्ञ को लेकर आसपास के ग्रामीणों में काफी उत्साह का माहौल है। इस मौके पर मुखिया पति रिंकू श्रीवास्तव, समाजसेवी विक्रम साह , अनुज सिंह, जगत नारायण निषाद , ताराचंद यादव, महाराज सहनी , अदालत सहनी राजू सहनी , दिलीप निषाद, अनुज कुमार दुबे, शंभू तिवारी, ज्योति श्रीवास्तव, मनोज सहनी,राकेश तिवारी ,मुन्ना तिवारी आदि की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here