अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट।

0
1147



Spread the love

बगहा। बगहा एक प्रखंड के बसवरिया पंचायत के वार्ड संख्या 10 बंगला टोला में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आनन फानन में स्थानीय लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया आग की लपटें इतनी तेज थी की देखते ही देखते तीन घर जलकर राख हो गया। घर मे रखें सभी सामन जलकर नष्ट हो गया। घटना की पुष्टि पंचायत के मुखिया रौशन कुमार तिवारी ने किया है। उन्होंने बताया कि बंगला टोला गांव निवासी अरविंद यादव, राजू यादव, रंजीत यादव तीनो पिता घुरभारी यादव का घर जलकर राख हो गया है। वही पंचायत के मुखिया रौशन कुमार तिवारी व बी.डी.सी प्रतिनिधि प्रमोद साह ने संयुक्त रूप से बताया कि आगलगी की घटना दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए प्रत्येक थाना में कम से कम दो अग्निशमन की व्यवस्था होना जरूरी है। आज जो आगलगी की घटना हुई है यदि अग्निशमन की वाहन समय से पहुँच जाती तो आग से कुछ बचाव जरूर होता। चौतरवा थाना समेत बिभिन्न थाना में विगत दिनों कांग्रेस नेता द्वारा अग्निशमन की मांग किया गया था किंतु अब तक कोई सुनवाई नही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here