भितहा से जहरुदीन अंसारी की रिपोर्ट……
बगहा/भितहा। मामला बगहा पुलिस जिले के भितहा थाना क्षेत्र की है।जहां बलुवड़वा गांव की रहने वाली सीमा देवी ने चार लोगों पर खेती योग्य खतियानी जमीन को फर्जी रजिस्ट्री के जरिए हड़पने का आरोप लगाया है।जिसमें थाना क्षेत्र के डीहीपकड़ी निवासी ललन कुशवाहा,भरोसा यादव,और राजबंसी टोला निवासी ओम प्रकाश यादव, बलूवाबाजार निवासी विनोद गोंड के नाम शामिल हैं।वही इस मामले में पीड़ित महिला ने भितहा थाना और अंचल समेत जिलाधिकारी को आवेदन देकर जांच कर कार्यवाई की मांग किया है।पीड़ित महिला ने अपने दिए आवेदन के आलोक में बताया है कि चारों आरोपियों द्वारा धोखाधडी से साहबाज यादव तथा रविन्द्र यादव को फर्जी रैयत बनाकर उसके खतियानी जमीन को रजिस्ट्री करा लिया गया है।वही पीड़ित महिला ने बताया कि अभी भी जमीन उसके जोत कब्जा में है,जबकि चारों आरोपियों द्वारा आज भी जबरन जमीन छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है।अब देखना होगा कि पीड़ित महिला को प्रशासन कबतक न्याय दिला पाता है।