बगहा/चौतरवा। बगहा इंस्पेक्टर आनंद कुमार सिंह ने रविवार को चौतरवा थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कांडों की समीक्षा की गई। आगंतुक पंजी व ग्रामीण अपराध नियंत्रण पंजी का निरीक्षण करने के बाद विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई। शराब बंदी संबंधित कार्यकलापों की समीक्षा की गई। चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव से विशेष पूछताक्ष की गई। सभी पदाधिकारियों से एक एक कर आवश्यक बातों की जानकारी ली गई। निरीक्षण के वक्त एस आई कामेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, शिव शंकर पासवान, विकास कुमार, जयप्रकाश कुमार, रमन कुमार, नीतू कुमारी तथा ए एस आई दिलीप कुमार तिवारी, रवींद्र सिंह, दफादार गगन देव राव, समेत दर्जनों चौकीदार उपस्थित रहे।