


बगहा/चौतरवा। चौतरवा थाना परिसर में शनिवार को लगाए गए जनता दरबार में 18 मामलों में से तीन मामलों का निपटारा किया गया। राजस्व कर्मचारी ललितेश्वर शर्मा ने बताया कि भूमि संबंधित 18 मामलों की सुनवाई की गई। उनमें तीन लंबित मामलों का निपटारा सौहार्दपूर्ण माहौल में किया गया। अन्य 15 मामलों में साक्ष्य के अभाव में अगली तिथि मुकर्रर की गई। संबंधित पक्षों को सभी प्रकार के सबूतों के साथ उपस्थित होने को कहा गया। जनता दरबार में राजस्व कर्मचारी अमित कुमार व प्रिंस कुमार तथा एस आई रमण कुमार व जयप्रकाश कुमार ,नथुनी शुक्ल,ललन साह समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।