बगहा। एन एच 727 मुख्य मार्ग में लौरिया व बगहा के बीच शनिवार को दो अलग अलग स्थानों पर वाहनों के टक्कर में चार लोग जख्मी हुए जिसमें दो की मौत इलाज के दौरान हो गई है।चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि परसौनी के निकट पड़री गांव के समीप एक स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में बहुअरवा गांव निवासी संतोष पासी व चकिया निवासी ललन पासी जख्मी हुए। इनमें संतोष पासी की हालत गंभीर बनी हुई थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। दोनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार थे। सामने से आ रही स्कॉर्पियो की टक्कर हुई। दोनों को चौतरवा पुलिस ने मौके से इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजवाए। उसी मुख्य मार्ग में दूसरी घटना इंगलिशीया पेट्रोल पंप के नजदीक हुई जिसमें एच पी गैस सिलिंडर लेकर गोरखपुर की ओर जा रही ट्रक से एक बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार रूपवलिया गांव के पुरुष व महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने जख्मी लोगों को तत्काल इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजवाए जिसमे इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। वही दुर्घटना ग्रस्त हीरो बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 22 ए एस 9410 व ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर यू पी 53 जी टी 8402 को जब्त कर थाना लाया गया है।