बगहा/चौतरवा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के इंगलिशीया पंचायत के गोसाई टोला गांव में खेत से जबरन मिट्टी काटने के विवाद पर हुई मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी हो गया। घटना के संदर्भ में उक्त गांव निवासी पारस यादव ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। आवेदन के मुताबिक मंगलवार की सुबह पारस की पत्नी अपना खेत देखने गई थी । उसी समय उसी गांव के नौ लोग क्रमशः किशोर यादव, चंद्रिका यादव, साहेब यादव, गुलासन यादव, अमित यादव, वीरेंद्र यादव, अनिरुद्ध यादव, शिव यादव व गुड्डू यादव पारस यादव के खेत से मिट्टी काट रहे थे। मना करने पर नहीं माने। फिर गाली गलौज व फिर मारपीट किए। जिसमें पारस यादव बुरी तरह जख्मी हो गए। वही पारस की पत्नी का मंगल सूत्र भी छीन लिए। इस संदर्भ में थाना में प्राथमिकी संख्या 130/2023 दर्ज कराई गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने बताया कि उक्त कांड की जांच कराई जा रही है।