रोटी बैंक चौतरवा द्वारा भूखों को खिलाया खाना लोगों ने दिया खूब सारा आशिर्वाद और प्यार।

0
649


https://patnanews24live.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Image-2025-04-29-at-7.26.49-AM.jpeg
Spread the love

बगहा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा में रोटी बैंक की तरफ से मानसिक विछिप्त, शारीरिक विकलांग, बेसहारा एवं बेसहारा पशुओं को खिलाने का सिलसिला लगातार जारी है, आज 55वा दिन है वही संस्थापक, एव रोटी बैंक के स्थाई सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटी बैंक द्वारा सभी को निःस्वार्थ खाना उपलब्ध कराया जाता है। खाना का प्रबंध दोस्त व अन्य लोगों की जन्मदिन के अवसर पर लोगो को भोजन उनकी द्वारा किया जाता है,, आप सभी भी अपना जन्मदिन,,शादी की सालगिरह रोटी बैंक परिवार के साथ जरूर मनाए कुछ असहाय लोगो को भोजन करा कर और एक बार सेवा का मौका जरूर दे । संस्थापक ने कहा कि हमारा संकल्प है अब कोई भूखा ना सोए ऐसा लोकतंत्र हो जो भूख से स्वंतत्र हो, जो लोग रोटी बैंक चौतरवा से जुड़ना चाहते हैं वो रोटी बैंक के संस्थापक विक्की गुप्ता से संपर्क कर सकते हैं। संपर्क सूत्र – व्हाट्स एप 9631274554

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here