मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। बैंक ग्राहकों के साथ उचक्कों द्वारा की जा रही छीना-झपटी पर मझौलिया पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंकों का निरीक्षण किया।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मझौलिया थाना में पदस्थापित एस आई एकबाली राय ने दल बल के साथ स्थानीय बैंकों का जायजा लिया। जिसमे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अहवर शेख, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक माधोपुर सहित अन्य बैंकों में संचालित सीसीटीवी कैमरे को देखा। साथ ही बैंक में लगे सायरन को भी चेक किया तथा मौके पर सुरक्षा गार्ड से जानकारी ली। उन्होंने बैंक कर्मचारियों को अपराध रोकने की दृष्टि से किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को फटकार लगाई।सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही से ही घटनाएं होती है।उन्होंने बैंक के ग्राहकों को से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्तियों के दिखाई देने पर पुलिस को सूचित करने की सलाह दी। जागरूकता और सतर्कता से ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है।