सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट….
बगहा/मधुबनी। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहवा में हुई बाइक दुर्घटना में बाइक चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना की पुष्टि तमकुहवा पंचायत के वार्ड संख्या 05 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सफीक अंसारी ने की है। उन्होंने बताता की दुर्घटना में घायल व्यक्ति तमकुहवा पंचायत के वार्ड संख्या 05 निवासी लोरिक खटीक का पुत्र रमेश खटीक है जो बाइक से अपने घर से बाजार के लिए जा रहा था कि तमकुहवा चौक के समीप कीचड़ में ब्रेक लेने से अनियंत्रित होकर फिसल गया और गिर पड़ा स्थानीय लोगो की मदद से उसे एम्बुलेंस के माध्यम से दहवा पीएचसी भेजा गया जिसको गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। स्वजनों ने घायल को उत्तरप्रदेश के किसी निजी अस्पताल में इलाज करायी जा रही है।