प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यार्थियों का बढ़ा हौसला, संघर्ष से जीवन में आया बदलाव।

0
943



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बखरिया में संचालित एकलव्य कोचिंग संस्थान द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में भाजपा सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि प्रतिभा गांव में ही खेलती है छात्रों के बीच आगे बढ़ने का संकल्प होना चाहिए। दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कोई भी रुकावट या संघर्ष बढ़ा उत्पन नही कर सकती है।उन्होंने कहा कि माता पिता और गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए।पढ़ाई के साथ साथ एक्टिंग गेम्स सिंगिंग ,वाकिंग आदि को अवश्य अपनाना चाहिए।सांसद ने कहा कि आज कल का नया देवता गूगल देवता हैं।लेकिन मोबाइल दोहरी तलवार है।जो शिक्षा के साथ साथ असलीलता भी परोस देता है।उन्होंने छात्रों को कहा कि सफलता और असफलता में सिर्फ एक अंतर है वह है इक्षाशक्ति। छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने का सुझाव दिया।उन्होंने कहा कि मेरी पहचान सांसद से नही बल्की एम बी बी एस डॉ और एम डी मेडिसिन से ज्यादा है।उन्होंने ने एकलव्य कोचिंग संस्थान के पढ़ाई व्यवस्था की सराहना की । इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील जायसवाल, पूर्व फौजी जितेंद्र चौबे, पॉलिटेक्निक कॉलेज के रविनाथ ने कहा कि कलम देश की बड़ी शक्ति है जो भाव जगाती हैं। शिक्षित व्यक्ति ही सम्मानित अनुशासित सम्मानित अनुशासित तथा देशहितकारी सोच रखता है।शिक्षित व्यक्ति ही नया नया आविष्कार कर मानव समाज को नया तोहफा देता है।अत पढ़ लिखकर देश की समृद्धि शांति और भाई चारा में सहयोग करें। एकलव्य कोचिंग संस्थान बखरिया के निर्देशक जयराम साह ने कहा कि शिक्षा गुरुओं का भी गुरु है ।शिक्षा शेरनी मां का वह दूध है।जो जितना पिएगा उतना ही दहाड़ेगा।उन्होंने उपस्थित छात्रों को स्लोगन दिया की इस बार मैंने ठाना है बिहार रैंक लाना है। इस प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ राष्ट गान जन गण मड से हुआ ।त्दुप्रांत छात्रों द्वारा अतिथियों को तिलक लगाकर पुष्प वर्षा के साथ सम्मान किया गया।कार्यक्रम के दौरान मोहित पल्लवी ,लकी द्वारा प्रस्तुत नुकड़ नाटक बेटी बोझ नहीं सबको भाव विवहल कर दिया।सांसद द्वारा मैट्रिक की परीक्षा में दस सफल छात्रों राजन कुमार,अनिल कुमार आदि छात्रों को शिक्षा सामग्री प्रदान कर समानित किया साथ ही कोचिंग के संचालक जयराम साह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए उनके प्रयासों की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अमित चौबे ,मनुबाबू कुशवाहा , पूर्व मुखिया सुरेश सह,वरिष्ठ भाजपा जिला नेता शैलेंद्र मिश्रा ,सरपंच प्रतिनिधि पुरण दास ,लोकप्रिय गायक जे पी ,राजेश कुमार,मनोज सर, चंद्रशेखर सर, हरिओम सर, जय लाल सर ,प्रभुनरायण सिंह ,शुभम चौबे सहित कोचिंग के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे। इधर सांसद डॉ संजय जायसवाल ने बखरिया पंचायत के सबसे पुराने वरिष्ठ व जुझारू भाजपा कार्यकता रामाशीष प्रसाद गुप्ता ,चूमन सिंह और बंका महतो को माला पहनाते हुए शॉल ओढ़ाकर कर समानित किया साथ ही भाजपा में इन पुराने योद्धाओं के योगदान की प्रशंसा की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here