बगहा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा आरसी इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार की शाम इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया।इस आयोजन को स्कूल संचालक साहेब यादव ने किया जहां दर्जन भर लोग इफ़्तार पार्टी में शामिल हुए।आरसी इंटरनेशनल स्कूल के संचालक साहेब यादव ने बताया कि रमज़ान का महीना बहुत ही पाक और बरकतों का महीना माना गया है,जिसमें एक रोजेदार को इफ़्तार कराना काफी सुन्नत माना गया है इससे काफी खुशी मिलती है।साहेब यादव ने कहा कि अब रमजान का आखिरी महीना चल रहा है जहां कौमी एकता और आपसी भाईचारा बरकरार रखते हुए इस आयोजन को सम्पन्न किया गया है,जिसमें दर्जन भर लोग शामिल हुए हैं।मौके पर आरिफ़ रेजा,धनंजय राव,अनिल यादव, नन्हे खां, ग्यासुररहमान,अफसर आलम, कैसर अली, प्रदीप कुमार, मंजर आलम,सुभान अंसारी, विकास कुमार,अनिल शर्मा तथा विभव राव उपस्थित रहे।