


मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया पुलिस ने विशेष अभियान के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 2000 लीटर शराब बनाने वाली सामग्री विनष्ट करते हुए 77 लीटर देशी चुलाई शराब जप्त कर तीन शराब कारोबारी व एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन शराब कारोबारी भागने में सफल रहे।पुलिस ने भागे हुए शराब कारोबारियों को चिन्हित कर ली है। जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज हुई है। जिसमे रघुनाथपुर निवासी दशरथ धागड़ सेमरा घाट से श्यामसुंदर राम बखरिया से साहेब कुमार।इन तीनों के पास से पुलिस ने 30 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की है। साथ ही जौकटिया मलाही टोला से विक्की कुमार राधेश्याम कुमार इनके पास से 15 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुई है। रामनगर बनकट से नरेश पासवान की पत्नी के पास से पुलिस ने 2 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया।बखरिया से प्रमोद महतो के पास से 30 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया। वही पुलिस को चकमा देकर तीनों शराब कारोबारी भागने में सफल रहे। सभी को मेडिकल जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।