बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहवा में हुई बाईक से दुर्घटना में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतिका के पति बिहारी राम ने बताया कि दवा लेने गई थी सड़क पार करने के दौरान अचानक दुर्घटना हो गई जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। बाइक चालक बाइक छोड़ कर फरार हो गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए एम्बुलेंस से मधुबनी पीएचसी पहुँचाया जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतिका की पहचान कोशिला देवी पति बिहारी राम ग्राम नौका टोला दौनाहा थाना धनहा की बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त बाइक चालक की पहचान नही हो पाई है।