मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट में इस बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी।स्कूल व कोचिंग संस्थानों में दिखी छात्रों की खुशी।

0
1074

बगहा। बगहा एक प्रखंड के विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी व कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं में मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट आने के बाद काफी खुशी देखी जा रही है।इसी क्रम में बगहा एक प्रखंड के श्री हरिहर हाई स्कूल पतिलार व माँ बहुरहिया कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाली ग्राम पंचायत रतवल निवासी सुभान अंसारी की पुत्री हिना प्रवीण ने मैट्रिक परीक्षा में 365 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है।हालांकि उक्त संस्थानों में पढ़ने वाले कई छात्र व छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में अपना परचम लहराया है।छात्रा हिना प्रवीण ने बताया कि इस कामयाबी का पूरा श्रेय माता पिता व गुरुजनों को जाता है क्योंकि उन्हीं के बेहतर मार्ग दर्शन के बदौलत ही इस मुकाम को हासिल किया है,हिना ने बताया कि वह साढ़े चार सौ से ज्यादा नम्बर लाना चाहती थी किन्तु जो भी अंक प्राप्त हुआ है उससे सन्तुष्ट हूं।हिना ने कहा कि आगे और ज्यादा मेहनत और लगन से पढ़ाई कर उच्च शिक्षा में बेहतर रिजल्ट लाने का प्रयास करूंगी और अपने माता पिता और गुरुजनों समेत क्षेत्र का नाम रौंशन करूंगी।वही माँ बहुरहिया कोचिंग संस्थान के संचालक प्रिंस पांडेय ने मैट्रिक परीक्षा में पास हुए सभी छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि इस बार मैट्रिक व इंटरमीडिएट में पास हुए सभी छात्र व छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें कोचिंग संस्थान द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here