मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। बिहार बोर्ड दसवीं के परीक्षा के परिणाम की घोषणा हो चुकी है।पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत जोगापट्टी प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोनवार की छात्रा भावना कुमारी ने बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 500 में से 484 अंक हासिल कर पूरे बिहार राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है तथा माता-पिता सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है भावना कुमारी ने आपने सफलता का राज माता-पिता सहित गुरुजनों का दिया है उन्होंने बताया कि भविष्य में पढ़ लिख कर आईएएस अधिकारी बनना चाहती है भावना के पिता राकेश झा पेशे से किसान हैं तथा माता नीरू देवी एक कुशल गृहिणी है एक छोटे से गांव ओझवलिया की रहने वाली रहने वाली कुमारी भावना कुमारी मैट्रिक परीक्षा में तृतीय स्थान लाकर अपने सपनों को चार चांद लगाया है। वह एक रणनीति बनाकर पढ़ाई किया करती थी।भावना कुमारी ने छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी होती है। मोबाइल से परहेज करें पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पठन-पाठन कर माता-पिता सहित क्षेत्र का नाम रोशन करें।