प्यार में खाया धोखा बन गया बेवफा चायवाला, प्रेमी जोड़ों को दे रहा खास ऑफर।

0
844

Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..

बेतिया/मझौलिया। इन दिनों एक चाय की दुकान चर्चा का विषय बनी हुई है। प्यार में धोखा खाए एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की याद में चाय की दुकान खोली और उसका नाम ‘बेवफा चाय वाला रख दिया इतना ही नहीं इस चाय वाले के दिल में आज भी प्रेमी जोड़ों के लिए खास प्रेम है। जिसके कारण वो प्रेमी जोड़ों को डिस्काउंट पर चाय पिलाता है। शाम के वक्त चाय का स्वाद लेने वालों की भीड़ होती है।
दरअसल बेरोजगारी से जूझ रहे मझौलिया गांव वार्ड नंबर 5 निवासी विनोद शर्मा का पुत्र सूरज शर्मा पढ़ लिख कर पहले बेरोजगार थे। घर में पैसों की तंगी से वैसे ही वह परेशान रहते थे। फिर सूरज शर्मा ने जैसे-तैसे कर मझौलिया रेलवे स्टेशन के समीप एक चाय की दुकान खोलकर पैसा कमाना शुरू किया है। रेलवे स्टेशन पर आते जाते यात्री तथा दूर-दूर से लोग उनकी दुकान में चाय पीने आते है। इस चाय की दुकान में 2 प्रकार से चाय के रेट तय किये गए हैं । प्रेमी जोड़े के लिए 7 रुपये है जबकि प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए 10 रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here