


बगहा। लोक आस्था का महापर्व चैती छठ को ले सोमवार की शाम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्यदान दिया गया। पिछले चार वर्षों से क्रमशः व्रतियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। क्षेत्र के पतिलार, रतवल, तरकुलवा, सिसवा, चौतरवा समेत दर्जनों गांवों में विभिन्न छठ घाटों पर छठव्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्यदान अर्पित किया। इस अवसर पर छठ घाटों को सुंदर ढंग से सजाया गया है। वही लगुनाहा चौतरवा पंचायत के चौतरवा सागर पोखरा के तट पर छठ घाट नही होने से छठव्रतियों में काफी उदासी देखी गई लोगों ने छठ घाट की मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही से निर्माण कराने की मांग की वही मुखिया प्रतिनिधि ने लोगो को जानकारी देते हुए बताया कि जल्द से जल्द छठ घाट का निर्माण कराया जाएगा। मौके पर छठव्रतियों समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर चौतरवा थाना की पुलिस प्रसासन भी मौजूद रही।