बगहा। बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है,जहां रविवार को स्थानीय चौक पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति की तलाशी ली,जिसके पास काले रंग का एक बैग था,जब पुलिस ने बैग खोला तो उसमें रखे करीब साढ़े आठ किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।जिसे पुलिस ने जप्त करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि गांजा के साथ गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बगहा नगर थाना क्षेत्र के बबुई टोला निवासी शेषनाथ शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है तथा मामले की जांच करते हुए कांड में संलिप्त अन्य लोगों की छापेमारी जारी है।बता दें कि मादक पदार्थ के कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है,जिससे कहीं न कहीं बकारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।