ब्रेकिंग* बगहा। बड़ी खबर आ रही है बगहा नगर थाना क्षेत्र के चखनी से जहां एनएच 727 मुख्य मार्ग के चखनी मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बगहा की तरफ जा रहे बाइक को पीछे से ठोकर मार दी जिसमे सवार सभी लोग गिर गए मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर सवार दो महिला की मौत हो गई जबकि बाइक चालक गभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगो ने 112 नम्बर पर फोन किया मौके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस को सूचना दी । मौके पर पहुँची एम्बुलेंस पर सभी को बगहा अनुमण्डलीय अस्पताल में भेज दिया है। बता दे कि बाइक पर एक 8 माह के बच्ची के साथ कुल 4 लोग बाइक पर सवार थे। जिसमें बच्ची सुरक्षित बताई जा रहा है। दुर्घटना में मृत दोनो महिला की पहचन खबर लिखे जाने तक नही हो पाई है। जबकि बाइक चालक घायल व्यक्ति की पहचान सलाउद्दीन अंसारी पिता शाहिद अंसारी ग्राम कठार टोला धवाहिया कठहा थाना धनहा का निवासी बताया जा रहा है।