-
बगहा। बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के परसौनी चौक के समीप दलित बस्ती में अचानक एक फुस के घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया और तीन घरों को अपने चपेट में ले लिया। जिसमें तीन घर जलकर खाक हो गया। वही आग लगने से घरों में रखे लाखों रुपए के समान भी जलकर नष्ट हो गया है। हालांकि आग लगने से एक महिला भी झुलस गई है।बताया जा रहा है कि जल रहे झोपड़ी से महिला भैंस निकाल रही थी। वही घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची चौतरवा थाना पुलिस ने फायरब्रिगेड को बुलाया तब जाकर कहीं आग पर काबू पाया जा सका।मझौवा पंचायत के मुखिया रूदल मुसहर ने बताया कि अज्ञात कारणों से आग लगी है, जिसमे पंचायत के तीन लोगों के घर जल चुके हैं। मुखिया ने सभी पीड़ितों को हर सम्भव मदद दिलाने का अस्वासन दिया है।