सब ए बरात के अवसर पर पूरी रात मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की इबादत।

0
621

Spread the love

बगहा। बगहा एक प्रखंड क्षेत्र में सब ए बारात पर्व के मौके पर सभी लोग तैयारियां पूरी कर इबादत किए प्रखंड क्षेत्र की मस्जिदों में इबादत के लिए श्रद्धालु पहुंचे थे। मंगलवार की रात सबे बरात के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग पूरी रात इबादत किये और अपने खुदा से माफी तलब किये चौतरवा मस्जिद के इमाम कारी अब्दुलाह साहब ने बताया की 14 शाबान की रात बहुत ही मुबारक रात होती है। हदीस में बताया गया है कि मुस्लिमों को ज़्यादा से ज़्यादा इबादत करनी चाहिए। यह इबादत नफ्ली इबादत है शांत और तन्हाई में बैठ कर इबादत किया गया और अल्लाह से मुल्क की अमन और शांति की दुवा मांगी तथा अपने गुनाहों से तौबा करे और जो लोग दुनिया से जा चुके हैं, उनकी मगफिरत की दुआ की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here