शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में शब-ए-बरात एवं होली सम्पन्न कराने को लेकर चलाया फ्लैग मार्च।

0
575

Spread the love

बेतिया। शब-ए-बरात, होलिका दहन एवं होली के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया। लगातार संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों पर पेट्रोलिंग करायी जा रही है। इसके साथ ही प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया के नेतृत्व में जिलास्तर पर फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में जिलास्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी शामिल रहे। यह फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न चौक-चौराहों यथा-कलेक्ट्रेट चौक, बस स्टैंड चौक, हरिवाटिका चौक, बारी टोला, लालगढ़ चौक, सिंगाछापर चौक, रेलवे स्टेशन चौक, सुप्रिया चौक, छावनी चौक, मनुआपुल चौक, जमादार टोला, काली बाग चौक, जोड़ा इनार चौक, मोहम्मद नगर, संत घाट चौक, नया टोला, इंदिरा चौक, इलमराम चौक, द्वारदेवी चौक, लिबर्टी सिनेमा चौक, टाउन थाना, बुलाकी सिंह चौक, नया बाजार चौक, राज ड्योढ़ी चौक, संत कबीर चौक, मीना बाजार, आलोक भारती चौक, भोला एमपी चौक, बसवरिया, इमली चौक, पीपल चौक, केआर रोड, बंगाली कॉलोनी, दुर्गा बाग मंदिर चौक आदि से होकर गुजरा। इस दौरान जिलेवासियों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व-त्योहार मनाने की अपील की गई। जिलेवासी किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।

हुड़दंगियों, असामाजिक तथा शरारती तत्वों, अपराधकर्मियों, उप्रदवियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है। ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। पूर्व की घटनाओं के मद्देनजर सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी अत्यंत ही सावधानी बरत रहे है। सूचना तंत्र को स्ट्रॉग रखा गया है तथा छोटी-छोटी सूचनाओं को भी अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई भी की जा रही है।वहीं लगातार पेट्रोलिंग, छापेमारी करायी जा रही है। गश्ती के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की अच्छे तरीके से जांच की जा रही है। साथ ही विभिन्न जगहों पर ड्रॉप गेट का निर्माण तथा ट्रॉली लगाकर वाहनों तथा व्यक्तियों की जांच की जा रही है तथा रोको-टोको अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है। सादे लिबास में पुलिस अधिकारी प्रत्येक गतिविधि तथा संदिग्धों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस हेतु साइबर सेल को पूरी तरह एक्टिव मोड में रहकर अपने कर्तव्यों का निवर्हन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here