मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले मझौलिया के दुबौलिया में जिला समन्वयक अनुज सिंह के आवास पर हुआ होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे पुलिस निरीक्षक सह मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार बेतिया प्रभारी संजीव कुमार, विपिन सिंह अन्य थानों के प्रभारी एवं पुलिस अवर निरीक्षक उपस्थित प्रतिनिधि, समाजसेवी शामिल हुए। पैक्स अध्यक्ष अंशु सिंह ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस होली मिलन समारोह में होली की मदमस्त गीतों पर अतिथियों सहित उपस्थित युवा वर्ग थिरकते नजर आए।जिला समन्वयक अनुज सिंह ने बताया कि रंगों का त्योहार होली पर्व आपसी भाईचारा और सौहार्द का संदेश देता है। आपसी भेदभाव को बुलाकर मेल मिलाप सिखाता है। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि होली सामाजिक समरसता को प्रदर्शित करता है। आपसी सौहार्द शांति और प्रेम का प्रतीक होली का पर्व मानव जीवन में एकता सच्चाई और खुशहाली का संदेश देता है।मौके पर कुमार मितेश, ताराचंद्र यादव, मनोज सिंह, बैजू सिंह, मोहित सिंह, नवजीत, राज नवजीत, विजय ठाकुर, सचिन सिंह, अजय यादव, राजकिशोर सहनी, विकास सिंह निर्भय तिवारी आदि उपस्थित थे।