अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का 04 मार्च को आयोजन करेगी इंटर्नेशनल ह्युमन राइट्स युनियन।

0
543

बिहार/पटना। इंटर्नेशनल ह्युमन राइट्स युनियन 04 मार्च को बिहार विधान परिषद के सभागार मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन करने जा रहा है। इंटर्नेशनल ह्युमन राइट्स युनियन के महासचिव संदीप स्नेह ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओ के द्वारा समाज मे आर्थिक, शैक्षिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र मे महिलाओ के विशेष योगदान से संबंधित विषयों पर परिचर्चा की जायेगी। राज्य के समग्र विकास मे महिलाओ की भूमिका आयोजन का मुख्य विषय वस्तु होगा । महिलाओ के विशेष योगदान के लिए सम्मान भी किया जायेगा। श्री संदीप स्नेह ने बताया कि समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, खाद्य आपूर्ति मंत्री श्रीमती लेसी सिंह, उधोग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ, बिहार विधान सभा के सदस्य श्री अरुण कुमार सिन्हा एवम् श्री नितिन नवीन, पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू पूर्व सांसद श्री आर के सिन्हा एवं बिहार राज्य गीत के रचयिता व हिंदी प्रगति समिति के अध्यक्ष कविवर सत्यनारायण, उप महापौर पटना श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी के साथ साथ कई गणमान्य लगों को आमंत्रित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here