सीतामढ़ी। टीबी नोटिफिकेशन में सहायता देने के संबंध में आइएमए और टीबी विभाग सीतामढ़ी की ओर से निजी चिकित्सकों की बैठक आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता पूर्व जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने की। बैठक में वर्तमान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने निजी चिकित्सकों से नोटिफिकेशन बढ़ाने एवं सरकार द्वारा देय सभी सुविधाओं को यक्ष्मा मरीजों तक पहुंचाने हेतु सहयोग की अपील की। डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट डॉ कुमार गौरव एवं फाइनेंस सेल एसटीएसयू उमेश साह ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारत, बिहार एवं सीतामढ़ी में यक्ष्मा की स्थिति, नए दवा की रेजीमेंन, टीपीटी, कोमोरबिडिटी आउटकम आदि के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं निजी चिकित्सकों से यक्ष्मा मरीजों को गोद लेने हेतु निक्षय मित्र बनने की अपील की। बैठक के दौरान लेखपाल रंजन शरण द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 मे प्राइवेट प्रोवाइडर इंसेंटिव मद में उपलब्ध कुल राशि का भुगतान किया जा चुका है। जल्द ही राशि उपलब्ध होते ही प्राथमिकता के आधार पर लंबित विपत्र का भुगतान कर दिया जाएगा। आइएमए अध्यक्ष डॉ गुप्ता द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के बैठक का आयोजन किए जाने एवं यक्ष्मा उन्मूलन हेतु बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं हौसला आफजाई किए जाने की अपील की गई। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी द्वारा विश्व यक्ष्मा दिवस 2023 के अवसर पर पुनः इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया गया। उक्त बैठक में सीतामढ़ी चैप्टर के आइएमए अध्यक्ष डॉ निर्मल कुमार गुप्ता, शिवहर के डीआइओ डॉ जेड जावेद, सीतामढ़ी के सीडीओ डॉ मुकेश कुमार सहित डॉ एस के भावसिंका, डॉ निर्मल सिंह, डॉ परवेज अली, डॉ पीके मिश्रा, डॉ एमबी सिंह, डॉ आशुतोष, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, डॉ किशोरी प्रजापति, डॉ कन्हैया कुमार, डॉ हेमंत कुमार आदि चिकित्सक उपस्थित थे। बैठक के आयोजन में डीपीसी रंजय कुमार, डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, संजीत कुमार, डीएफवाई संस्था के राज्य प्रतिनिधि युवराज सिंह, जिला प्रतिनिधि शांतनु कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।