राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पटना में होगा 5 मार्च को सम्मेलन का आयोजन।

0
751

बगहा/मधुबनी। राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पटना में 5 मार्च को आयोजित महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिस सम्मेलन में महिला जनप्रतिनिधियों को शामिल होने के लिए जदयू के कार्यकर्ता गांव गांव घूम कर आमंत्रण पत्र देते हुए अपील कर रहे है। सोमवार को मधुबनी में इसके लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। बात दें कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभिन्न प्रकार के अभियान चला रहे हैं। राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 5 मार्च को पटना में महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा । जिस सम्मेलन में राज्य के विभिन्न प्रखंडों से पांच-पांच महिला जनप्रतिनिधियों की उपस्थिती होंगी. जहाँ उपस्थित महिलाओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र देंगे। इसकी जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम के संयोजक पलक भारती ने बताया कि बगहा स्थित लव कुश भवन में 4 मार्च को भीम चौपाल का आयोजन होगा. जिस भीम चौपाल में राज्य के विधान सभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी एवं मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि सोमवार को मधुबनी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में घूम कर महिला जनप्रतिनिधियों से मिलकर पटना में आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल होने के लिए अपील किया गया वही मधुबनी प्रखंड मुख्यालय में भीम चौपाल कार्यक्रम के संयोजक पलक भारती ने महिला जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया. बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि 4 मार्च को बगहा में आयोजित भीम चौपाल कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आप सभी महिला जनप्रतिनिधि पटना में आयोजित महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होंगी। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र देंगे. इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष दूधनाथ कुशवाहा, जद यू महासचिव ओमप्रकाश शाही, मुखिया प्रतिनिधि आलोक भारती, ईश्वरी प्रसाद आरती देवी सहित हिरलाल पटेल, विकाश सिंह. बिट्टू कुमार. प्रदीप ठाकुर इत्यादि लोग उपस्थित रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here