दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

0
576

बगहा। बगहा कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशन में नगर परिषद बगहा परिसर में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत पी एम स्वनिध योजना के लाभुकों को स्वनिधि से समृद्धि के तहत डिजिटल ट्रांजेक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का शुभारंभ नगर सभापति एवं उपसभापति द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के आरंभ में नगर मिशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह द्वारा पी एम स्वनिधि योजना पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा स्वनिधि से समृद्धि स्कीम पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक शाखा बगहा बजार के शाखा प्रबंधक द्वारा उपस्थित वेण्डरों को डिजिटल ट्रांजेक्शन का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया गया तथा डिजिटल ट्रांजेक्शन से होने वाले कैशबैक पालिसी के बारे में जानकारी प्रदान की। शाखा प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक शाखा नरईपुर के द्वारा डिजिटल ट्रांजेक्शन प्रशिक्षण में पांच लाभुकों का क्यु आर कोड जेनरेट किया और उसके प्रयोग के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 135 प्रतिभागी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे माननीय सभापति प्रतिनिधि द्वारा उपस्थित शहरी फुटपाथ विक्रेताओं को डिजिटल ट्रांजेक्शन के प्रेरित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सामुदायिक संगठक प्रियंका द्विवेदी, सामुदायिक संसाधन व्यक्ति सुनीता कुमारी, सुनीता देवी, ममता,रुवी, नीतू,किरन, शोभा, बेबी, रिंकी, रीता, गुडिया आदि उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here