नामांकन कर चुनावी दंगल में उतरे जनसुराज के प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह, भारी संख्या में समर्थक रहे मौजूद।।

0
196



Spread the love

बेतिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।

बेतिया। बेतिया विधानसभा 08 निर्वाचन क्षेत्र से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल कर चुनावी दंगल में उतर चुके है । नामांकन के दौरान उनके साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने उन्हें फूल-मालाओं से स्वागत किया और पूरे जोश के साथ नारेबाज़ी की। पूरे क्षेत्र में जश्न जैसा माहौल देखने को मिला, जिसमें युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी विशेष रही।नामांकन के बाद अनिल कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे बेतिया के विकास, पारदर्शी प्रशासन और जनसेवा को प्राथमिकता देंगे।

उन्होंने कहा कि जनसुराज पार्टी की सोच है कि जनता को सीधा और सशक्त प्रतिनिधित्व मिले, जो उनकी समस्याओं को समझे और समाधान करे।समर्थकों का उत्साह इस बात का संकेत है कि क्षेत्र में बदलाव की उम्मीद लेकर जनता जनसुराज पार्टी की ओर देख रही है। अनिल कुमार सिंह ने विश्वास जताया कि इस बार जनता जात-पात नहीं, विकास और ईमानदारी के मुद्दे पर मतदान करेगी। नामांकन के बाद उन्होंने रोड शो भी किया, जिसमें भारी जनसमूह ने भाग लिया। क्षेत्र में अब चुनावी सरगर्मी तेज हो गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here