बगहा। नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड के भैरोगंज थाना क्षेत्र के कपरधिका गांव की है। जहां गांव के पश्चिम की ओर रेलवे ट्रेक के बगल में एक 35 बर्षीय युवक अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से गिर गया और ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई।स्थानीय लोगों की माने तो मृत युवक प्रथम दृष्टया मजदूर लग रहा है,घटना रेलवे फाटक संख्या 38 सी(कपरधिका) से पश्चिम नड्डा पंचायत के पूर्व मुखिया बसंत सिंह के ईंट चिमनी उद्योग के निकट किलोमीटर संख्या 272/17 के पास की बताई जा रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार को जम्मूतवी-गोवाहाटी रेलगाड़ी संख्या 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस से बताई जा रही है। मामले के संदर्भ कार्यरत्त भैरोगंज स्टेशन मास्टर लालबाबू पासवान ने बताया कि अमरनाथ एक्सप्रेस भैरोगंज रेलवे स्टेशन से 12.22 बजे गुजरी है।उन्होंने बताया कि आरपीएफ व जीआरपी नरकटियागंज को हादसे की सूचना दे दी गई है,तथा घटना की जांच की जा रही है।