लौरिया में 25 फरवरी को मा. गृह मंत्री अमित शाह के जनसभा में चलने की किया अपील।

0
940

बेतिया/बगहा। केंद्र के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह के लौरिया साहू जैन के खेल के मैदान में 25 फरवरी को 10:30 बजे जनसभा को संबोधित करने पहुंचेगे। इसको लेकर बृहस्पतिवार को चौतरवा में मधुबनी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि व वरिष्ट भाजपा नेता विजय सिंह तथा बगहा विधायक श्रीराम सिंह ने संयुक्त रूप से वाल्मीकिनगर लोकसभा, वाल्मीकिनगर विधानसभा तथा बगहा विधानसभा के समान्नित जनता को जनसभा में पहुंच कर उनके बातों को सुनने के अवसर को प्राप्त करने को अपील किया। वही विजय सिंह ने कहा गंडक पार के चारों प्रखंडो से 2 -2 सवारी बसों की ब्यवस्था की गई है। साथ ही सैकड़ों की संख्या में छोटी गाड़ियां तथा बाइक शामिल रहेगी। खासकर बाइक सवार चालकों से निवेदन है कि सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट पहनने से परहेज नहीं करें। साथ ही कम्पटीशन के साथ गाड़ी नहीं चलायें। सुरक्षित 25 फरवरी को सुबह 10:30 बजे जन सभा स्थल पर इत्मीनान से नेता का भाषण का लाभ उठायें। साथ ही बिशनपुरवा टोल टैक्स नाका के महज 2 सौ मीटर आगे सड़क के किनारे बने मंदिर परिसर में वाल्मीकिनगर विधानसभा तथा बगहा विधानसभा के जनसभा में पहुंचने वाले सम्मानित जनता के लिए भोजन का उत्तम व्यवस्था रहेगी। इसी दौरान बगहा विधायक राम सिंह ने कहा कि सुरक्षित जनसभा को सफल बनाने में भरपूर सहयोग करें। इस सहयोग के लिए भाजपा परिवार हमेशा कृतज्ञ रहेगी साथ ही बगहा विधानसभा क्षेत्र से भी तकरीबन10 हजार जनता अपने चहेते नेता को दीदार करेंगे तथा उनके भाषण का लाभ उठाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here