Tuesday, December 5, 2023
Home पश्चिमी चम्पारण लौरिया में 25 फरवरी को मा. गृह मंत्री अमित शाह के जनसभा...

लौरिया में 25 फरवरी को मा. गृह मंत्री अमित शाह के जनसभा में चलने की किया अपील।

-

बेतिया/बगहा। केंद्र के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह के लौरिया साहू जैन के खेल के मैदान में 25 फरवरी को 10:30 बजे जनसभा को संबोधित करने पहुंचेगे। इसको लेकर बृहस्पतिवार को चौतरवा में मधुबनी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि व वरिष्ट भाजपा नेता विजय सिंह तथा बगहा विधायक श्रीराम सिंह ने संयुक्त रूप से वाल्मीकिनगर लोकसभा, वाल्मीकिनगर विधानसभा तथा बगहा विधानसभा के समान्नित जनता को जनसभा में पहुंच कर उनके बातों को सुनने के अवसर को प्राप्त करने को अपील किया। वही विजय सिंह ने कहा गंडक पार के चारों प्रखंडो से 2 -2 सवारी बसों की ब्यवस्था की गई है। साथ ही सैकड़ों की संख्या में छोटी गाड़ियां तथा बाइक शामिल रहेगी। खासकर बाइक सवार चालकों से निवेदन है कि सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट पहनने से परहेज नहीं करें। साथ ही कम्पटीशन के साथ गाड़ी नहीं चलायें। सुरक्षित 25 फरवरी को सुबह 10:30 बजे जन सभा स्थल पर इत्मीनान से नेता का भाषण का लाभ उठायें। साथ ही बिशनपुरवा टोल टैक्स नाका के महज 2 सौ मीटर आगे सड़क के किनारे बने मंदिर परिसर में वाल्मीकिनगर विधानसभा तथा बगहा विधानसभा के जनसभा में पहुंचने वाले सम्मानित जनता के लिए भोजन का उत्तम व्यवस्था रहेगी। इसी दौरान बगहा विधायक राम सिंह ने कहा कि सुरक्षित जनसभा को सफल बनाने में भरपूर सहयोग करें। इस सहयोग के लिए भाजपा परिवार हमेशा कृतज्ञ रहेगी साथ ही बगहा विधानसभा क्षेत्र से भी तकरीबन10 हजार जनता अपने चहेते नेता को दीदार करेंगे तथा उनके भाषण का लाभ उठाएंगे।

Patna news24 livehttps://patnanews24live.com
Patna news24 live is the no 1 portal to provide you with latest news on Crime, Entertainment, Sports etc.We provide you with the latest breaking news and videos quicker than anyone else in the industry so stay tuned and follow us on Facebook,youtube, Twitter & Instagram
RELATED ARTICLES

100 बोरी नकली सीमेंट के साथ ट्रैक्टर ट्राली जप्त, चालक गिरफ्तार।

बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत सोमवार को सूचना के आलोक में धनहा थाना की पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर लोड सौ बोरा नकली...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में सिविल सर्जन ने किया आंख जांच केंद्र का उद्घाटन।

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट.... बेतिया/मझौलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर श्रीकांत दुबे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर...

बाघ के हमले से महिला की हुई मौत।

बेतिया/बगहा। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सिठ्ठी वन क्षेत्र में एक बार फिर एक बाघ ने महिला को अपना शिकार बनाया है। दरअसल ये पूरी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!