मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…….
बेतिया/मझौलिया। प0 चंपारण में शादी समारोह शुरू होते ही दूसरे राज्यों से महिला नर्तकियों का आना जाना शुरू हो जाता है। कुछ लड़कियां मजबूरी में करती है तो कुछ अपनी इक्षा को पूर्ण करने के लिए लेकिन किसी न किसी मजबूरी में होती जरूर है। एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जो मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भानाचक वार्ड नंबर 12 में संचालित न्यू मुस्कान म्यूजिकल आर्केस्ट्रा ग्रुप की नर्तकी कृष्णा कुमारी उर्फ निशा कुमारी ने अपने दुपट्टे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। जब मौत की सूचना मिली तो सूचना पाकर पहुँची मझौलिया थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जेएमसीएच बेतिया भेज दिया। उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मृतक कृष्णा कुमारी उर्फ निशा कुमारी पश्चिम बंगाल जिला बर्धमन घर नवाब नगर चापुकारी डांगर निवासी स्वर्गीय सोम टुडु के पुत्री है। जो न्यू मुस्कान म्यूजिकल आर्केस्ट्रा में नृत करती थी। जिसकी शव को दुपट्टे से लटकता हुआ बरामद किया गया है। तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु बेतिया भेजा गया है। हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुट गई है।